Saturday 8 October 2016

डोभाल की इस रणनीति से भारतीय सेना ने आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुसकर मारा !

[29-Sep-2016 ]

उरी हमले के बाद देश में गुस्सा इतना ज्यादा था कि लोग मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करने लगे थे l लोग मोदी पर सवाल उठाने लगे थे कि चुनाव के पहले तो बहुत बड़े-बड़े वादे कर रहे थे मोदी, तो अब क्या हुआ..?
फ़िलहाल इन सवालों से दूर मोदी इस हमले का जवाब देने के लिए अपनी रणनीति बनाने में लगे रहे, और पाकिस्तान को पूरी दुनिया में अलग-थलग करने की योजना पर काम करते रहे l हुआ भी ऐसा, जहाँ पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन में भारत ने भाग लेने से इंकार कर दिया, वहीँ इस फैसले में भूटान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे देश भारत के साथ खड़े नजर आए जिसका नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन पर संकट के बादल छाने लगे है l एक तरीके से सार्क सम्मेलन रद्द ही है और इससे पाकिस्तान बिल्कुल अकेला खड़ा नजर आ रहा है l

इन सबके बाद भी देश को इंतजार था कि मोदी सरकार उरी हमले में शहीद हुए जवानों का बदला कब लेगी ? आखिर कब पाकिस्तान को भारत सबक सिखाएगा ? ये सवाल आग की तरह पूरे देश में गुस्से के रूप में फैलता ही जा रहा था कि बीती रात भारत-पाक सीमा पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान की जमीं पर जाकर आतंकियों को ढेर कर दिया l

अमेरिका NSA ने डोभाल से कहा “घुसकर मारो आतंकियों को”

उरी हमले के बाद पूरी दुनिया की नजर भारत पाक के रिश्तों पर थी, कि भारत उरी हमले का जवाब कैसे और कब देगा! इन सबके बीच अमेरिकी नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर (NSA) सुसैन राइस ने अजीत डोभाल को फोन कर उड़ी हमले की निंदा करते हुए कहा “यूएन की ओर से जिन आतंकी संगठनों को बैन किया गया है भारत उनके खिलाफ एक्शन ले और उन्हें तबाह करे।” उन्होंने आगे कहा “अमेरिकी NSA ने कहा पाकिस्तान को भी चाहिए कि सयुंक्त राष्ट्र ने जिन आतंकी संगठनो को बैन किया है जैसे लश्कर-ए- तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद पर वो खुद भी कार्रवाही करे l”
हम आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि
“पाकिस्तान के पास अभी समय है उसे सुधर जाना चाहिए l” अमेरिका की तरफ से कहा गया था कि “पाकिस्तान मोदी के सयंम की परीक्षा ना ले, नही तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे l” इन सब को ज्यादा दिन नही हुए थे कि अमेरिकी NSA ने भारतीय NSA अजीत डोभाल को फोन करके आतंकवाद के खिलाफ एक्शन की बात की l
भारतीय NSA अजीत डोभाल की अगुवाई में पूरे ऑपरेशन की रणनीति बनाई गयी, उसके बाद पैरा कमांडो एलओसी के पार उतारे गए। जिसके बाद सेना के जवानों ने पाकिस्तान के 7 आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए 38 आतंकियों को मार गिराया l इस पूरे ऑपरेशन के दौरान भारतीय NSA अजीत डोभाल दिल्ली से नजर बनाए हुए थे l

भारतीय सेना ने जवाब दिया तो पाकिस्तान भड़क गया:

उरी हमले का जब भारतीय सेना ने सख्ती से जवाब देना शुरू किया और पाकिस्तान की धरती पर चल रहे आतंकियो के कैम्प को तबाह करने लगे तो पाकिस्तान की बौखलाहट और आतंकियों के प्रति उसका प्रेम सामने आने लगा l इस हमले में मारे गये आतंकियों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा ‘हम इस हमले की निंदा करते हैं, शांति की हमारी चाहत को हमारी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए और हम अपने देश की रक्षा के लिए तैयार हैं।’
पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए भारतीय डीजीएमओ ने बताया, ‘पाकिस्तान की ओर से भारत की जमीं पर हमेशा से घुसपैठ होती रही हैं। इस तरीके की 20 कोशिशें की गईं l भारत में आतंकवादी घुसपैठ में पाकिस्तान के हाथ होने के पुख्ता सबूत हैं भारत के पास। हमने कुछ आतंकियों को गिरफ्तार भी किया है और उन्होंने पाकिस्तान में ट्रेनिंग मिलने की बात भी कबूली है।’ इस कार्रवाही को देश के सभी नेताओं ने सराहा है और मोदी की तारीफ की है l
....... जयहिंद

No comments:

Post a Comment