Wednesday 5 October 2016

Ayurveda drug for diabetes costs just Rs 5.

https://youtu.be/n2nNaLvI4Og

शुगर के मरीजों के लिए खुशखबरी है।

एनबीआरआई और सीएसआईआर ने डायबिटीज के मरीजों के लिए हर्बल दवा बीजीआर-34 लॉन्च की है।

वैसे तो मार्केट में डायबिटीज के लिए कई एलोपैथिक दवाएं मौजूद हैं, लेकिन पिछले डेढ़ साल के इंतजार के बाद ऐमिल फार्मास्यूटिकल्स की मदद से इस हर्बल दवा को मार्केट में उतारा गया है।

कंपनी का दावा है कि यह दवा जल्द ही सभी मेडिकल स्टोर में बिक्री के लिए मिलेगी।

एनबीआरआई ने लोगों को यह तोहफा रविवार को अपने एनुअल-डे पर दिया। इस दवा की कीमत पांच रुपये प्रति टैबलेट बताई गई है।

लिवर और किडनी का भी रखेगा ख्याल :
कार्यक्रम में ऐमिल फार्मास्यूटिकल्स के जीएम राकेश भारद्वाज ने बताया कि इस दवा की खास बात यह है कि ये डायबिटीज के साथ मरीज के लिवर और किडनी के फंक्शन को भी बेहतर करेगी। यह टाइप-टू के मरीजों के लिए है जिन्हें जन्म से शुगर नहीं होती है। ये दवाई डायबिटीज की समस्याओं को कम करेगी।

जल्द लांच होगा सिरप:
ये टैबलेट ब्लड सर्कुलेशन में मौजूद ग्लूकोज की मात्रा को नार्मल करने में रामबाण साबित होगी। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। फिलहाल अभी इसे टैबलेट फॉर्म में लांच किया गया है लेकिन जल्द ही इसका सिरप भी लांच किया जाएगा।...

https://youtu.be/n2nNaLvI4Og

No comments:

Post a Comment